99 फीसदी रीजल्ट के साथ ए वी एन में 51 विद्यार्थी 75 प्रतिशत अंकों से अधिक के साथ पास …विवेक ,मानसी, सूर्यांशी ने अर्जित किये 97 प्रतिशत अंक …..
नाहन ,स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने 97 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की बोर्ड परिक्षा पास की , विद्यालय के संस्थापक , प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित पिछले शिक्षा सत्र की दसवीं की बोर्ड परिक्षा में उनके विद्यालय का शानदार प्रदर्शन रहा ,विगत वर्षों की भांति इस सत्र में भी दसवीं की बोर्ड परिक्षा में उनके विद्यार्थियों ने जिला सिरमौर में शानदार प्रदर्शन किया ,99 फीसदी परिक्षा फल के साथ 23 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक लिए , 75 फीसदी से अधिक अंक लेने वाले 51 विद्यार्थी रहे , बोर्ड परिक्षा में बैठे कुल 83 विद्यार्थियों मे से 75 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए ,प्रधानाचार्य के अनुसार विद्यालय में विवेक ,सूर्यांशी और मानसी ने 97 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान ,वर्षा ,मौ.कैफ, युगांक और अक्षत वालिय़ा ने 96 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान , मयंक पंवार ने 94 फीसदी के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया ,इसी प्रकार मौ.अरहान ,अर्ची शर्मा और अंशुल ,संजना ,रिया ने 93 फीसदी,स्नेहा और मान्या ने 92 फीसदी ,एकलव्य ,ईरम ,अक्षिता ,आयान और स्वास्तिक ने ने 91 फीसदी तथा सक्षम और स्वाति ने 90 फीसदी अंक लेकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया ,इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने इस शानदार परिक्षाफल के लिए सभी विद्यार्थियों ,अध्यापकों और अभिभावकों को अपनी बधाई भी दी और सभी विद्यार्थियों के उज्जव भविष्य की कामना भी की .