ए वी एन स्कूल में हुआ मेधावियों का सम्मान ..पाठ्य सहगामी क्रियाओं में अब्बल रहे 300 विद्यार्थियों को प्रदान किये गये आकर्षक पुरस्कार …..
नाहन ,स्थानीय आदर्श विद्या निकेतन सीनियर सेकेंण्डरी स्कूल में आज वर्तमान सत्र में पाठ्य सहगामी क्रियाओं में अब्बल रहने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न वर्गों में आकर्षक पुरस्कार बांटे गये .,विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार आज विद्यालय में होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया गया ,उनके अनुसार विभिन्न वर्गों जैसे अंतर सदन प्रतियोगिताओं ,
क्रॉस कंट्री ,एथेलेटिक्स स्परधाओं ,चित्रकला प्रतियोगिता ,भाषण ,वाद विवाद ,रंगोली ,एकल एवं सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता ,विभिन्न रेसिंग स्परधाओं के साथ साथ ,हिन्दी ,और अंग्रेजी सुलेख ,नारा लेखन प्रतियोगिताओं और पूरे सत्र में चलने वाली विभिन्न स्परधाओं मेँ प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये गये और अपने आशीर्वचन में प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य ली कामना भी की ,इस अवसर पर लगभग 300 विद्यार्थियों को पुरस्कार दिये गये .इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा