ए.वी.एन. के शत प्रतिशत परिक्षाफल में 96% अंको के साथ निवेदिता प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रकृति द्वितीय तथा आयूष रहे तृतीय स्थान पर …..
नाहन ,स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल का दसवीं की बोर्ड परिक्षा में शत प्रतिशत रहा ,विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षाविद श्री के के चन्दोला के अनुसार पिछले शिक्षा सत्र में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के तत्वाधान में आयोजित कक्षा दसवीं की बोर्ड परिक्षा में विद्यालय का परिक्षाफल शत प्रतिशत रहा और सभी विद्यार्थियों ने शानदार अंक अर्जित किये .इस परिक्षाफल में 96%अंको के साथ निवेदिता ने प्रथम ,95.4%अंक लेकर परिक्षा ने द्वितीय और 95.3%अंको के साथ आयूष कुमार तृतीय स्थान पर रहे ,दसवीं में 9 विद्यार्थियों ने 90%से अधिक अंक अर्जित किये , इस सत्र में विद्यालय से 80विद्यार्थियों ने यह बोर्ड परिक्षा दी थी ज़िसमें से 45 से अधिक विद्यार्थियों ने 75% से अधिक और 25 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया ,इस परिक्षाफल के लिए प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला ने सभी विद्यार्थियों ,उनके अभिभावकों और अध्यापकों को अपनी शुभकामनायें भी प्रेषित की है .
Nivedita Chauhan
669/700
95.5%
Prakriti Sharma
668/700
95.4%
Ayush Kumar
667/700
95.2%