ए. वी. एन. की एकांकी ” सेहत का राज मोटा अनाज ” को राज्यस्तर पर मिला तृतीय पुरस्कार

नाहन ,स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने हमीरपुर में हिमकोस्ट शिमला द्वारा आयोजित चार दिवसीय राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कोंग्रेस में एकांकी की स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त किया , विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार उनके विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने यह राज्यस्तरीय पुरस्कार ‘सेहत का राज मोटा अनाज ‘ में प्राप्त किया ,एकांकी के लेखक श्री अर्जुन सिंह के निर्देशन में विद्यार्थियों ने यह पुरस्कार जीता इस नाटक में पवन ,आकाश चौहान ,विवेक रावत, आदित्य सिंगटा ,वैभव अत्री ने अपनी अपनी भूमिकाओं का शानदार निर्वहन किया ,विद्यालय के प्रधानाचार्य के अनुसार उनके विद्यालय से ग्यारह बच्चों ने अपने दो शिक्षकों श्री अर्जुन सिंह और कुमारी वर्षा के नेतृत्व में राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कोंग्रेस हमीरपुर में विभिन्न स्परधाओं में भाग लिया . इस उपलवधि के लिए प्रधानाचार्य श्री के.के.चन्दोला ने सभी गाइड अध्यापकों ,विद्यार्थियों और समस्त स्टाफ सदस्यों को अपनी बधाई भी दी .

IMG_20231219_134429

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *