आदर्श मोनाल इको क्लब ने संवारी नौणी के बाग को बाउड़ी ….क्लब के 150 सदस्यों और अध्यापकों ने दिया जल ही जीवन का संदेश ……..
नाहन ,स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के मोनाल इको क्लब से जुडे विद्यार्थियों और अध्यापकों ने आज नाहन के समीप नौणी के बाग मेँ जाकर प्राकृतिक जल बाउड़ी की साफ सफाई करके लोगों को स्वच्छता और जल ही जीवन है का संदेश दिया ,विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला ने बताया कि मोनाल इको क्लब के विद्यार्थियों ने अपने क्लब के प्रभारी अध्यापकों के नेतृत्व में सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे तक यहां स्वच्छता अभियान चलाया ज़िसमे विद्यार्थियों ने अति प्राचीन जल श्रोतों के संरक्षण का संदेश दिया , विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों श्रीकांत ,मो क्युम ,
अर्जुन सिंह ,मंजीत परमार और सीमा देवी के कुशल निर्देशन में यह पावन कार्य सम्पनं किया ,विद्यार्थियों के अलग अलग समूहों का नेतृत्व अनिका कंगना ,अनुज कांत ,दर्श शर्मा. तोशिका शर्मा ,अनन्या ,मन्नत ,ऊर्वशी ,आदित्य ,ध्रुव, शंकर ,आकाश ,अध्यएन ,आकांक्षा ,दिव्यांशी ,हिमांशु ,इशिका ,सिमरन ,आरोही ,वैभव अत्री ,आयुश ,तन्मय ,आदि ने किया .