Got First Prize in Science Olympiad

ए .वी .एन .की इशानी स्पेस ओलिमपियाड और विशाल ,मनीष तथा मयंक के ग्रुप ने जीता गणित ओलिंपियाड …….
नाहन .स्थानीय ए .वी .एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रदेश स्तर पर आयोजित स्पेस साइंस ओलिमपियाड  में और गणित दिवस पर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित गणित ओलिम पियाड में बाजी मारी | विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार साइंस और स्पेस के लिए जन जागृती जगाने वाली मानी जानी संस्था एडूकेयर के द्वारा प्रदेश स्तर पर आयोजित स्पेस ओलिमपियाड में ईशानी चौहान ने प्रथम और जिला शिक्षा उपनेदेशक कार्यलय द्वारा आयोजित गणित ओलिमपियाड में विशाल ने प्रथम हिमांशु ने द्वितीय और मयंक ने तीसरा स्थान प्राप्त करके इस स्पर्धा में जीत कर सभी स्थानों पर एक तरफा कब्जा किया | ईशानी को दिल्ली में भी सम्मानित किया ज़ायेगा| उपरोक्त स्पेस ओलिमपियाड में ऊर्वशी को द्वितीय और अनुज कांत को तृतीय स्थान प्राप्त हुवा | इन होनहार बच्चों को प्रधानाचार्य ने अपनी शुभकामनायें भी दी और स्वर्णिंम भविश्य की कामना भी की|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *