116 Board Merit certificates Received by A.V.N. School

ए .वी .एन .स्कूल को मिले 116 बोर्ड  मेरिट सार्टीफिकेट्स
 
नाहन ,स्थानीय ए .वी.एन .सीनियर सैकैंडरी स्कूल के 116 विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मेरिट प्रमाण  पत्र देकर सम्मानित किया है   , विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयेजित दसवीं और  ज़मा दो की बोर्ड परिक्षाओं में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर विद्यालय को यह गौरव प्राप्त हुवा है  पिछले शिक्षा सत्र में  कक्षा दस्वीं में विद्यालय को 63 और ज़मा को 53 मेरिट सार्टीफीकेट्स मिले हैं .दसवीं कक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम पहले पचास स्थानों में से  विद्यालय के 15 बच्चों को और ज़मा दो के 16 होनहार बच्चों को स्थान पर रहने के प्रमाण  पत्र मिले हैं | दसवीं में   इना …14 वां,अरलीन  कौर और स्वेता ठाकुर ..16 वें ,सुरूची 20 वें ,आर्यान् को 22 वां, मनिषा को 24 वां ,सफक को 27 वां ,अभीलाषा को 28 वां, आँचल और क्षितिज को 30 वां ,और सुशील को 43 वां स्थान मिला है | जबकि जमा दो में नीरज को 10 वां,  पारूल को 16 वां, अखिल को 22वां, यासमीन को 25 वां ,दिव्या को 25 वां ,मानस्वी को 27 वां, विस्वास ठाकुर 31 वां, अंकुश नेगी को 34 वां, आकाश को 36 वां, रूपल और मनिषा वर्मा को 38 वां, हर्ष पंवार को 39 वां, अभिषेक को 43 वां ,अनुज चौहान को 45 वां, अनंत यादव को 46 वां ,और साक्षी चौहान को बोर्ड परिक्षा में  49 वां स्थान मिला हैं | इस प्रकार बोर्ड  की प्रथम 150 स्थानों की मेरिट सूचि में  में विद्यालय को 116 स्थान प्राप्त हुए हैँ | इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला ने सभी होनहार विद्यार्थियों और अध्यापकों को अपनी बधाई भी दी |

के .के चन्दोला  (प्रधानाचार्य )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *