Students spread rainbow colours in the emotional farewell party.. 2025

भावभीनी विदाई पार्टी में विद्यार्थियों ने बिखेरे इन्द्रधनुषी रंग ..ए.वी एन. में आयोजित विदाई पार्टी में प्रधानाचार्य दिया सफल जीवन का मूल मंत्र …
नाहन ,स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल में जमा एक के विद्यार्थियों ने जमा दो के विद्यार्थियों को आज एक विदाई पार्टी का आयोजन किया जिसमें दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया , इस विदाई समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षाविद श्री के के चन्दोला बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए जबकि श्रीमती प्रतिभा चन्दोला कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि थी ,इस सफल सांस्कृतिक और विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने एक दूसरे को शानदार टाइटल देकर एक दूसरे का सम्मान किया , विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए अपने संवोधन में कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र का भविष्य होते हैं और इनका सास्कृतिक ,चारित्रिक ,नैतिक और सामाजिक विकास ही किसी भी राष्ट्र की उन्नति का निरधारण करता है ,और इसलिये यदि राष्ट्र का भविष्य खूब पल्लवित पुष्पित होगा तो राष्ट्र भी समृद्ध होगा .इस मौके पर कुछ मेधावी ,स्कूल की गतिविधियों में अब्बल रहने वाले होनहार विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें अक्षत वालिया ,ध्रुव पंडित ,आँचल ,करनपाल ,नन्दिनी ,एकलव्य ,कैफ , विवेक ,मयंक पंवर ,स्नेहा , मानसी ,अक्षिता ,सूर्यांशी ,अंजली,वर्षा विज्येंद्रा , पलक गुप्ता शामिल थे इस अवसर पर
विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस ,एकल नृत्य ,नृत्य नाटिका ,लोक गीत ,हिमाचली हाटी ,एकल गीत ,पंजाबी डांस ,कविता और रूचिकर कार्यक्रम प्रस्तुत किये , कार्यक्रम का संचालन साकत सिंघमार ,कृष ,कृतिका ,एनम चौहान , रेहाना ,रिधिमा , आरुशी ने किया , इस अवसर पर दिवांशी .सोनाक्षी .दिशा, रिया ,आशु ,अनुष्का ,आँचल ,निताशा ,अदिति ,शगुन ,पवन ,निखिल ,वैभव ,यश ,निखिल स्वास्तिक ,अनुज, निर्णय ,अहाना ,हर्षित और दिव्यांक ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये .जबकि प्लस टू कक्षा से आदित्य ,रुद्र ,कैफ ,आर्य ,रिया ,मासीरा ,मनस्वी ,,अक्षिता,आंचल ,नान्दिनी ,खुशबू ,विदिशा , सांभवी .और सार्थक ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकर्मों में भाग लिया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *