
ए .वी.एन .स्कूल के बोर्ड टॉपर को मिले 15000-15000 हजार रूपये के नगद पुरुस्कार ……नाहन स्थानीय ए .वी.एन .सीनियर सेकेंण्डरी स्कूल के चार विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ज़मा दो की परिक्षा मे मेरिट सूची में सम्मानजनक स्थान बनाया इस उपलब्धि के लिए विद्यालय ने इन्हें 15000-15000 रूपये का नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया . vigat वर्षों की भांति इस वर्ष भी 10 +2 की हिमाचल प्रदेश की बोर्ड परिक्षा मे ए .वी.एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चार मेधावी विद्यार्थियों ने प्रदेश की टॉप टेन की मेरिट सूचि में अपना स्थान बना कर अपने विद्यालय .माता पिता और जिला सिरमौर का नाम रोशन किया .अखिल गुप्ता .ने 10+2 कोमर्स में …93.6 %के साथ प्रदेश में सातवें स्थान पर …दिव्या और यासमीन ..93% के साथ नोवें स्थान पर रहे .इसी प्रकार नीरज ने 10+2 साइंस में 96 %अंक लेकर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया ….पूरा परिक्षा परिणाम इस प्रकार रहा .
ज़मा दो साइंस…पास प्रतिसत 98%.
नीरज ..96%..हिमाचल में दस्वां स्थान
पारूल ..95%
आकाश ..91%
अनुज …90%
अंकुश ..91.4%
सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी मे पास .
ज़मा दो कोमर्स .
..पास %…96%..
अखिल गुप्ता …93.6% प्रदेश मे सातवां स्थान
दिव्या …93%..प्रदेश मे नोवां स्थान
यासमीन ..93%..प्रदेश में नोवां स्थान
विश्वास ….91%
मानिशा …90.4%
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री के .के .चन्दोला ने सभी विद्यार्थियों और उनके अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए अपनी शुभकामनायें प्रदान की |