ज़मा दो की बोर्ड परिक्षा में ए वी एन के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन ..वणिज्य में आस्था सिंघल और साइंस में .ऋत्विज़ भारद्वाज रहे अब्बल ..,वाणिज्य ग्रुप में प्रदेशभर में आस्था 11 वें स्थान पर रही ……
नाहन ,स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परिक्षा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है ,विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार साइंस तथा वाणिज्य की कक्षाओं में बोर्ड परिक्षाओं में शत प्रतिशत विद्यार्थी अच्छे अंको के साथ पास हुए हैं ,साइंस वर्ग में ऋतिज भारद्वाज ने 94 प्रतिशत अंक और वाणिज्य वर्ग में आस्था सिंघल ने 95 फीसदी से अधिक अंक लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ,ज़मा दो साइंस ग्रुप में शुभम् ठाकुर ,आर्यान ,विशाल ,और आदित्य शर्मा ने 92 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किये हैं जबकि इसी कक्षा के कॉमर्स ग्रुप में बिभूति ,हितिका ,सभ्रांत ,मयंक और जयंत ने भी 90 फीसदी से ज्यादा अंक लेकर अपने माता पिता और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया ,कॉमर्स में प्रदेश भर में आस्था सिंघल 11 वें स्थान पर रही है ,दोनों कक्षाओं में 60 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी 75 फीसदी से अधिक अंक लेकर पास हुए हैं जो निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है , इस बेहतरीन परिक्षाफल के लिए प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनायें भी दी हैं .
Aastha Singhal 95.2% 11th position in HP Commerce

Ritwij Science 94%
