
प्रेस नोट …
नाहन स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने विज्ञान दिवस में शिमला में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में अपने मॉडल का प्रदर्शन किया ,विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार पिछली 28 फरवरी, 2023 को गेयटी थियेटर, द मॉल, शिमला में “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस – 2023” के अवसर पर उनके विद्यालय के छात्रों ने “विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी” में भागीदारी।
हिमकोस्ट शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश के शीर्ष दस मॉडलों को प्रदर्शनी के लिए चुना गया।उनके अनुसार उनके स्कूल द्वारा तैयार मॉडल को इस राज्य स्तरीय “विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी” में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम में एस्कॉर्ट टीचर मिस प्रियंका के साथ गौरेश और आयुष ने भाग लिया था।