सभी को बधाई ………राजकीय मॉडल महाविद्यालय सराहां जिला सिरमौर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित विज्ञान और पर्यावरण प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता में ए.वी.एन.नाहन की टीम अब्बल ,अक्षत ने प्रथम (26/30),अनुज कांत ने द्वितीय (25/30) ,और सूर्यांश ने तृतीय (24/30) स्थान प्राप्त किया , विद्यार्थियों ने अपनी विज्ञान अध्यापिका श्रीमती सुनिता कांत के निर्देशन में आज इस पर्यावरण प्रशनोत्तरी में भाग लिया ,ऑनलाइन सम्पनं हुई प्रतियोगिता में इन विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य प्रो.हेमंत कुमार ऑनलाइन प्रशंसा पत्र भी प्रदान करेंगे .