बोर्ड परिक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ अंक लेने पर सरकार ने किया सम्मानित

ए वी एन. के होनहार बच्चों की मिले लैपटॉप …बोर्ड परिक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ अंक लेने पर सरकार ने किया सम्मानित …
नाहन ,स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं तथा ज़मा दो की वार्षिक परिक्षाओं में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग ने लैपटॉप देकर सम्मानित किया ,विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षाविद श्री के के चन्दोला के अनुसार शिक्षा सत्र सन 2018-19 और सन 2019-20 के लिए होनहार विद्यार्थियों को यह पुरस्कार मिले .विद्यालय के प्रधानाचार्य के अनुसार सत्र 2018-19 में ज़मा दो साइंस के 13 ज़मा दो वाणिज्य के 7 विद्यार्थियों को लैपटॉप मिले ,जबकि इसी सत्र में विद्यालय के कक्षा दसवीं के 16 विद्यार्थियों को लैपटॉप मिले ,शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए बोर्ड परिक्षाओं में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर ज़मा दो साइंस के 12 विद्यार्थियों को ,वाणिज्य संकाय में 2 विद्यार्थियों को और दसवीं कक्षा के 12विद्यार्थियों को यह पुरस्कार प्राप्त हुए ,सभी होनहार विद्यार्थियों को ये पुरस्कार स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिन्दल और शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने प्रदान किये ,इस गरिमामय उपलवधियों के लिए प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों और अभिभवकों को अपनी बधाई भी प्रेषित की .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *