जिलास्तरीय बाल विज्ञान कोंग्रेस में ए वी एन स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने जीते पुरस्कार और ऑवरआल ट्रोफियां भी जीती …..
नाहन ,हि प्र शिक्षा विभाग और हिमकौस्ट के संयुक्त तत्वाधान मेँ नाहन मेँ आयोजित 39 वीं जिला स्तरीय बाल विज्ञान कोंग्रेस में स्थानीय ए वी एन स्कूल के विद्यार्थियों ने अनेक स्परधाओं में खूब पुरस्कार जीते और दो रनिंग ट्रौफी भी जीती .विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार उनके विद्यालय के बच्चों ने जिला स्तरीय बाल विज्ञान कोंग्रेस में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भि विभिन्न स्परधाओं में ये पुरस्कार जीते ,प्रधानाचार्य के अनुसार मॉडल कास्वी जसवाल और गौरेश के मॉडल ने जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया ,जबकि सर्वे रिपोर्ट की सीनियर सैकैंडरी लेवल की स्पर्धा में पहली थीम मेँ जपलींन कौर ने प्रथम तथा इसी स्पर्धा की दूसरी थीम में निवेदिता की सर्वे रिपोर्ट भी प्रथम रही ,इसी स्पर्धा मेँ दूसरे ग्रुप मेँ पहली थीम मेँ जसमीत कौर साहनी ने प्रथम और दूसरे ग्रुप में ऐनम ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया ,इसके साथ ही विज्ञान एकांकी मेँ स्वास्तिक ,आकाश चौहान ,नीरज कपूर ,वैभवता अत्री ,ध्रुव ठाकुर और आदित्य सिंगटा जिलाभर मेँ तृतीय स्थान प्राप्त किया ,स्कूल के अध्यापक अर्जुन सिंह को एकांकी में सर्वश्रेष्ठ निदेशक का पुरस्कार मिला ,इसके अलावा विद्यालय को मॉडल प्रतियोगिता और सर्वे रिपोर्ट मेँ
ओवरऑल रनिंग ट्रौफी भी मिली ,उपरोक्त विभिन्न स्परधाओं में विद्यार्थियों का निर्देशन सुनिता कांत ,,मो.क्युम ,लक्ष्मी रावत ,आशा कुमारी ,प्रियंका ,नन्दलाल शर्मा ,अर्जुन सिंह ,गुंजन और वर्षा आदि शिक्षकों ने किया .इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला ने सभी पुरस्कार प्राप्त अध्यापकों और उनके गाइड अध्यापकों को भी अपनी शुभकामनायें प्रदान की