ए वी एन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के सम्पन हुआ बाल प्रतिभा सम्मान समारोह ….

नाहन,स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया ज़िसमे अपनी अपनी कक्षाओं में पिछले दो सत्रों मेँ प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया , विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार इस प्रतिभा सम्मान समारोह में मेडिकल कॉलेज़ के ऐसोसियेट प्रोफेसर डॉ.प्रवेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया जबकि वरिष्ठ पत्रकार और सिरमौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कालरा समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए, ज्ञात हो कि समारोह के दोनों अतिथि इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं ,विद्यार्थियों को संवोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने डॉ प्रवेश अग्रवाल ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर अपने भविष्य को संवारने की अपील की ,समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री शैलेन्द्र कालरा ने विद्यार्थियों,स्टाफ और अभिभावकों के साथ अपनी पुरानी यादें भी साझा की ,इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला और श्रीमती प्रतिभा चन्दोला ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया और इसके ततपश्चात प्रधानाचार्य ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और विद्यार्थियों के उज्जल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थी समय का सदुपयोग करें और राष्ट्रनिर्मांण में योगदान दें ,प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार इस समारोह में नर्सरी से आठवीं यानि एलीमैन्टरी तक के लगभग 300 होनहार विद्यार्थियों को पिछले दो शिक्षा सत्रों में अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार प्रदान किये गये .इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसमें नर्सरी के बच्चों ने फैन्सी ड्रेस शो ,एल के जी के बच्चों ने एक ग्रुप डांस ” छोटा बच्चा जान के..मुझको …प्रस्तुत किया , यू के जी के बच्चों ने “जो है अलबेला …,गीत पर सामुहिक नृत्य किया ,प्रथम कक्षा के विद्यार्थियों ने एक बटा दो …,दूसरी कक्षा के बच्चों ने बम बम भोले …मैने पायल है …गीत पर सामुहिक नृत्य किया ,इसी प्रकार सातवीं कक्षा ने नाटी और एक एकांकी ” बेटियां ” प्रस्तुत की ,छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना ,और नूरपर्व और तनवी ने पंजाबी डांस ,अक्षर ने एकल डांस ,कक्षा सातवीं ने कथक नृत्य ,आठवीं कक्षा ने गढवाली सामुहिक नृत्य ,पांचवीं कक्षा ने जय हो ,और छठी कक्षा के बच्चों ने कांहा सो जा गीत पर सामुहिक नृत्य किया ,इसी प्रकार आठवीं के बच्चों ने एक सुंदर नाटी प्रस्तुत किया ज़िसमें सभी अध्यापक और अतिथिगण भी खूब थिरके ,अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये ,पिछले दो दिन से चल रहे इस सम्मान समारोह के भव्य कार्यक्रम का संचालन डॉ.श्रीकांत और रोशनी कपूर ने किया ,इस अवसर पर श्रीमती प्रतिभा चन्दोला ,रेनु कश्यप ,डॉ.सुची अग्रवाल ,शमीम सैय्यद ,लक्ष्मी रावत ,भावना कंवर ,अर्जुन सिंह ,अनिल शर्मा ,राजेश कुमार ,भानु प्रकाश ,सुनिता कांत ,विनोद कुमार ,तुषार चौहान ,आरती सोलंकी ,रीटा ठाकुर ,सुनिल ठाकुर ,मंजीत परमार ,सीमा ,आशा कश्यप ,नीलम ,संदीप कुमार ,गुलशन ,मनीषा ,सौरभ कुमार ,पंकज कुमार ,संजीव शर्मा ,नन्दलाल शर्मा ,वर्षा ,गुंजन ,प्रियंका ,नीरपवन ,नाजिया ,अग्रवाल ,सपना ,शबीना ,संगीता ,पायल , बचनी ,प्रोमिला ,सहित और बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *